चंद्रमंडीह/ चकाई हड़ताल पर बैठी आशा को समझाने बुझाने अनुमंडलाधिकारी विजय कुमार शनिवार को रेफरल अस्पताल पहुंचे और पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की़ इसके उपरांत आशा ने एसडीओ को रेफरल अस्पताल में प्रवेश करने नहीं दे रहे थे़ बड़ी मशक्कत के बाद एसडीओ एवं अन्य लोगों के समझाने बुझाने के बाद एसडीओ अपने सहयोगियों के साथ रेफरल अस्पताल के अंदर आकर बैठे और आशा से कहा कि बहना राष्ट्र हित में काम करें ना की राष्ट्र विरोधी में. इतना सुनते ही वहां पर मौजूद आशा ने अपना वषार्ें के कार्यकाल के बारे में एसडीओ से कह सुनाया़ जिसे सुन कर एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि आपलोगों की जो समस्या है. उस पर सरकार पहल कर रही है़ जो भी होने का होगा आचार संहिता के बाद होगा़ इस पर एलोथिन मरांडी, दुलारी देवी, सीमा, कलावती, मंजू, सुनिता, लीलावती, रीना कुमारी आदि आशा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि हमलोग चकाई प्रखंड के पहाड़,नदी, नाले आदि जगहों में भूखे प्यासे जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का काम किया और अपनी कड़ी मेहनत से पोलियो को दूर भगाने का काम किया. मगर इसका दिनभर का मजदूरी मात्र 75 रुपया मिलता है. जिससे हमारे परिवार का भरण पोषण भी नहीं हो पाता है़ वहीं आशा ने एसडीओ से आशा मैंनेजर पर गंभीर आरोप लगाते हुये उसे तबादला करने की मांग किया़ जिस पर एसडीओ ने दोषी मैनेजर पर कार्रवाई करने की बात कही़ इस दौरान डीसीएलआर संजय प्रसाद, बीडीओ राजीव रंजन, पीओ सुशील कुमार मौजूद थे. पदाधिकारी गण बोले कि आपलोग काला बिल्ला लगा कर सरकार का विरोध करते हुये राष्ट्र हित का काम करते रहें़
बहना राष्ट्र हित में काम करें : एसडीओ
चंद्रमंडीह/ चकाई हड़ताल पर बैठी आशा को समझाने बुझाने अनुमंडलाधिकारी विजय कुमार शनिवार को रेफरल अस्पताल पहुंचे और पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की़ इसके उपरांत आशा ने एसडीओ को रेफरल अस्पताल में प्रवेश करने नहीं दे रहे थे़ बड़ी मशक्कत के बाद एसडीओ एवं अन्य लोगों के समझाने बुझाने के बाद एसडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement