22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक ने जान से बच्चों को मारने की दी धमकी , बच्चों ने किया प्रदर्शन

फोटो: 2(प्रदर्शन करते छात्र)प्रतिनिधि, जमुईसदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नर्मदा के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश यादव द्वारा छात्रवृत्ति की मांग किये जाने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. इससे आक्रोशित होकर छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. आक्रोशित बच्चों का कहना था कि प्रधानाध्यापक द्वारा अभी तक […]

फोटो: 2(प्रदर्शन करते छात्र)प्रतिनिधि, जमुईसदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नर्मदा के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश यादव द्वारा छात्रवृत्ति की मांग किये जाने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. इससे आक्रोशित होकर छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. आक्रोशित बच्चों का कहना था कि प्रधानाध्यापक द्वारा अभी तक छात्रवृत्ति के राशि के रूप में आठ लाख रुपया से अधिक की रकम का गबन किया जा चुका है और छात्रवृत्ति मांगने पर हमारे परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जाती है. विगत 19 जून को 10-15 लोगों द्वारा गांव के ही सुधाकर दूबे के घर पर आकर गाली-गलौज और मारपीट भी किया गया. बच्चों ने बताया कि गांव के ही बासुदेव यादव ने जब प्रधानाध्यापक महेश यादव से छात्रवृत्ति की मांग की तो उन पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी और गांव के ही सुरेश यादव पर भी प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. प्रधानाध्यापक महेश यादव के इस कार्यकलाप से हमलोग बहुत सहमे हुए हैं. महेश यादव बार-बार कहता हैं कि तुम लोग को जो करना है कर लो मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला है. उसके इस कार्यकलाप से पूरे गांव भय में माहौल है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी से उक्त प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की है. कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारीइस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने बताया कि बच्चों की शिकायत पर सोमवार को मेरे द्वारा निजी स्तर पर इस मामले की जांच की जायेगी और दोषी पाये जाने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें