21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीपीओ कार्यालय के कर्मी शुद्ध पेयजल को तरस रहे हैं

फोटो: 5(खराब पड़ा चापाकल)प्रतिनिधि, जमुईजिला समाहरणालय के समीप स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कर्मी इस भीषण गरमी में शुद्ध पेयजल को तरस रहे हैं. एसडीपीओ कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों ने बताया कि हमारी कार्यालय में लगा हुआ एक मात्र चापाकल महीनों से खराब पड़ा हुआ है. जिसके कारण इस उमस भरी गरमी और लू में […]

फोटो: 5(खराब पड़ा चापाकल)प्रतिनिधि, जमुईजिला समाहरणालय के समीप स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कर्मी इस भीषण गरमी में शुद्ध पेयजल को तरस रहे हैं. एसडीपीओ कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों ने बताया कि हमारी कार्यालय में लगा हुआ एक मात्र चापाकल महीनों से खराब पड़ा हुआ है. जिसके कारण इस उमस भरी गरमी और लू में हमलोगों को समीप स्थित वाणिज्यकर कार्यालय और समाहरणालय से बोतल या थर्मस में पानी भर कर लाना पड़ता है. कई बार तो वाणिज्यकर कार्यालय के कर्मी हमलोगों को पानी लेने से मना कर देते है या डांट-फटकार कर भगा देते है. जिसके कारण विवश होकर पानी खरीद कर समाहरणालय परिसर स्थित कैंटीन या बाजार स्थित नास्ता के दुकानों से खरीदकर पीना पड़ता है. कर्मियों ने बताया कि प्रतिदिन यहां सैंकड़ों पुलिस कर्मियों और दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों का आना जाना लगा रहता है. उसके बाद भी कार्यालय में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. हमलोगों ने कई बार अपने पदाधिकारी से इसकी शिकायत की. लेकिन अभी तक यह चापाकल खराब पड़ा हुआ है. कभी-कभी तो हमलोग शुद्ध पेयजल के लिए इस भीषण गरमी में तरस जाते है. कहते हैं एसडीपीओ इस बाबत पूछे जाने पर एसडीपीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खराब पड़े चापाकल को शीघ्र ही ठीक करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें