मॉन्टेरी (मेक्सिको) : उत्तरी मेक्सिको के एक बार में बंदूकधारियों की फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बार में दिन दहाडे बंदूकधारियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना औद्योगिक शहर मॉन्टेरी के एक उपनगर में हुई. सरकारी अभियोजक के कार्यालय में एक अधिकारी ने बताया कि कई बंदूकधारी दो वाहनों पर सवार होकर गार्सिया के एक बार में पहुंचे और इसके बाद उन्होंने कल दिन में स्थानीय समयानुसार तीन बजे एक बार के अंदर लोगों पर हमला कर दिया.
अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि हमलावरों ने सात शवों को निर्वस्त्र कर दिया और वे 650 डॉलर नकदी लेकर फरार हो गए. नुएवो लियोन के सुरक्षा प्रवक्ता जोर्ज डोमेने ने कहा, ‘‘ हमले में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और :गंभीर रुप से घायल: तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड दिया.’’ स्थानीय पुलिस और सैनिक मौके पर पहुंचे और उस जगह को चारों ओर से घेर लिया.