27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुनाहों को जलाने का महीना है रमजान

जमुई . रमजान का पाक महीना गुनाहों को जलाने का महीना है. यह महीना गुनाहगारों के लिए भट्ठी का काम करता है. एक माह का नियमित रोजा अल्लाह ने मुसलमानों पर फर्ज किया है. रोजा रखने वालों को लेकर अल्लाह ने यह फरमाया है कि रोजा मेरे लिए है और मैं खुद उसका बदला देता […]

जमुई . रमजान का पाक महीना गुनाहों को जलाने का महीना है. यह महीना गुनाहगारों के लिए भट्ठी का काम करता है. एक माह का नियमित रोजा अल्लाह ने मुसलमानों पर फर्ज किया है. रोजा रखने वालों को लेकर अल्लाह ने यह फरमाया है कि रोजा मेरे लिए है और मैं खुद उसका बदला देता हूं. यह महीना बाकी तमाम महीनों से फजीलत वाला महीना है. उक्त बातों की जानकारी मदरसा अशरफिया मुख्तारुल उलूम महिसौड़ी के नाजिम-ए-तालिमात मौलाना मुस्लिम अहमद अशरफी ने दी. उनके अनुसार जैसा कि अल्लाह ने फरमाया है कि यह महीना वो अजमत वाला महीना है जिसमें कुरान को उतारा गया था. इससे इस माह की फजीलत का पता चलता है. इस पाक महीने में मुसलमान भाई दिन भर रोजा रखते हैं और रात में तराबी की नमाज अदा करते हैं. इस माह का पहला दस दिन रहमत का दाहा कहलाता है. दूसरा दस दिन मगफेरत का दाहा कहलाता है. जबकि आखिरी दस दिन जहन्नम का दाहा कहलाता है. अल्लाह ताला रोजा रखने वालों के गुनाहों को माफ करता है और उसकी रिज्क में बरकत करता है. इस महीने में गरीबों,यतीमों व बेवाओं की मदद के लिए अल्लाह ने सदका-ए-फितर देने का हुक्म दिया है. यह माह एक -दूसरे के प्रति हमदर्दी का पैगाम देता है और रोजा रखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे अल्लाह ताला खुश हो जाता है और शरीर की बहुत सारी बीमारियां भी ठीक हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें