बटिया झुमराज स्थान के समीप मिला था सड़ा-गला शवमिले कागजातों से घर वालों ने किया पहचानप्रतिनिधि, सोनो बटिया के झुमराज स्थान के समीप मंगलवार को वन विभाग के एक ट्रेंच से मिले सड़े-गले शव को विशेष जांच के लिए भागलपुर भेजा गया. जहां उसकी फोरेंसिक लैब में जांच होगी. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु ने बताया कि शव इतना खराब हो गया था कि जमुई में उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका. इस बीच शव से लिपटे कमीज की जेब से मिले वोटर कार्ड, कंपनी का पहचान पत्र व अन्य कागजातों के आधार पर पुलिस द्वारा मृतक की पहचान कर ली गयी. मृतक 55 वर्षीय मंगल सिंह गिरीडीह जिला के जमुआ थाना अंतर्गत सोनाडीह का रहने वाला था. वह धनबाद के कांड्रा क्षेत्र के रोहराबांध स्थित अपने फूफा घर में रहा करता था. बुधवार को मृतक मंगल का पुत्र धनुष सिंह के अलावे फूफेरा भाई व मौसा सोनो थाना पहंुच कर प्राप्त कागजातों को देख कर बताया कि मृतक पेशे से ट्रक ड्राइवर था. 10 जून को वह घर से अपने चकाई व देवघर के रिश्तेदार से मिलने के लिए घर से निकला था. घटना को लेकर पुलिस सहित क्षेत्र के लोगों में हत्या के कारण को लेकर उहापोह बनी हुई है. परिजन किसी से दुश्मनी की बात को भी खारिज करते है. सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर शव बटिया में कैसे मिला. थानाध्यक्ष बताते है कि फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सभी गुत्थियां सुलझ सकेंगी.
BREAKING NEWS
जांच के लिये शव को भेजा गया फोरेंसिक लैब
बटिया झुमराज स्थान के समीप मिला था सड़ा-गला शवमिले कागजातों से घर वालों ने किया पहचानप्रतिनिधि, सोनो बटिया के झुमराज स्थान के समीप मंगलवार को वन विभाग के एक ट्रेंच से मिले सड़े-गले शव को विशेष जांच के लिए भागलपुर भेजा गया. जहां उसकी फोरेंसिक लैब में जांच होगी. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement