झुमराज स्थान से पूजा कर लौटने में हुआ हादसा-बटिया घाटी के चिरैन पुल पर घटी घटनाफोटो : 9 से 9 जे (घायल लोग)जमुई/चकाई . चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत बटिया घाटी के चिरैन पुल पर सोमवार संध्या यात्रियों से भरे सवारी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कोडरमा जिले के नासरगंज थाना क्षेत्र के वासोडीह गांव के दो दर्जन लोग सोनो स्थित झुमराज स्थान से पूजा कर सवारी वाहन संख्या जे एच 12 बी 6974 पर सवार होकर अपना घर लौट रहे थे. तभी चीरैन पुल के समीप घुमावदार मोड़ पर वाहन अंसतुलित होकर पलट गया. जिससे उस पर सवार पप्पू कुमार, देवंती देवी, प्रदीप राय, सुबोध राय, हुलास कुमार, पंकज पांडेय, मीना देवी, नरेश कुमार, माधो राय, जीतन राय, प्रकाश राय, राजेंद्र राय, कारू राय, बाजो राय, प्रदीप राय, रेखा देवी, सुनीता देवी, बाजो राय आदि घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है़ इधर घटना के बाद चालक और खलासी मौके पर से वाहन छोड़ कर भागने में सफल रहा. वही चंद्रमंडीह पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया़ वही एक अन्य घटना में चकाई-देवघर मार्ग पर घोरमो के समीप चलेजर वाहन की ठोकर से बाइक सवार झाझा बोड़वा निवासी सुधीर हेंब्रम घायल हो गया. जिसे अवर निरीक्षक नीलमणि ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.
BREAKING NEWS
दुर्घटनाग्रस्त डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल
झुमराज स्थान से पूजा कर लौटने में हुआ हादसा-बटिया घाटी के चिरैन पुल पर घटी घटनाफोटो : 9 से 9 जे (घायल लोग)जमुई/चकाई . चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत बटिया घाटी के चिरैन पुल पर सोमवार संध्या यात्रियों से भरे सवारी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement