मेरी उम्र 48 वर्ष है. मैं छह वर्ष से ब्लडप्रेशर की दवा ले रहा हूं. मार्च में मेरा ब्लडप्रेशर बढ़ कर 160/100 हो गया. तब से अमलोवास ही ले रहा हूं. फिर भी कभी-कभी बायें साइड में टिस महसूस होती है. क्या ब्लडप्रेशर की शिकायत में ऐसा होता है, या हार्ट का कोई रोग है. इस समय मेरा ब्लडप्रेशर 110/75 रहता है. कृपया मेरी मदद करने का कष्ट करें.
चंदेश्वर प्रसाद, बक्सर
हाइ ब्लडप्रेशर से ऐसा नहीं होता है. अगर यह दर्द चलने से या कोई काम करने से बढ़ता है, तो यह हृदय रोग (एंजाइना) की वजह से हो सकता है. आप जो दवा ले रहें, वही दवा लेते रहें.
मेरी उम्र 20 वर्ष है. मैं आर्मी और अन्य कंपीटीटिव एग्जामिनेशन की तैयारी कर रहा हूं. जब मैं दौड़ता हूं, तो घुटने के नीचेवाली हड्डी में दर्द होता है, जिसके कारण मैं दौड़ नहीं पाता हूं. क्या करें, सलाह दें.
धीरज सुमन
आप किसी हड्डी रोग विशेषज्ञ से मिल कर सलाह लें, तो बेहतर होगा.
मेरी उम्र 24 वर्ष है. मैं गंजा हो गया हूं. मेरे सिर पर बाल नहीं है. क्या मेरे सिर पर फिर से बाल आ सकता है. कृपया उपाय बताएं?
राहुल गोलू
बेहतर होगा कि आप किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ से मिल कर सलाह लें, लेकिन बाल को लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. आप अपनी पर्सनालिटी निखारें, तो बेहतर होगा.
मेरी उम्र 21 वर्ष है. मेरे दोनों ब्रेस्ट में ठोसनुमा गिल्टी है. दायें ब्रेस्ट में नीचे के भाग में गिल्टी है और बायें ब्रेस्ट में ऊपरवाले भाग में गिल्टी है. कृपया उपाय बताएं?
शिल्पा सिंह (नाम परिविर्तत है)
घबराने की बात नहीं है. बेहतर होगा कि आप अपना मैमोग्राम करवा लें , फिर किसी अच्छे डॉक्टर से मिलें.
मैं 48 वर्षीय एक दुबला-पतला कमजोर आदमी हूं. मेरा वजन 40 किलो है. करीब 20 वर्षो से पेट की गंभीर समस्या से ग्रसित हूं. भीषण कब्ज, म्यूकस (पुरानी आंव) अपच, गैस, अगिAमांद्य आदि असाध्य रोगों से पीड़ित हूं. मुङो दिन और रात में कई बार शौच जाना पड़ता है. बावजूद कभी भी पेट साफ नहीं होता. हानिकारक व चटपटी चीजों पर जी दौड़ता है. लगभग सभी पैथी से इलाज करा के हार चुका हूं. दवा के सहारे ही मेरे रात और दिन कटते हैं. शरीर की हड्डी, हड्डी में दर्द और बेहद कमजोरी का एहसास होता है. दवा जब कभी काम करना बंद कर देता है उस समय शौच रुक जाती है. चार-चार दिनों तक. पेट फुल जाता है, भूख प्यास बंद हो जाती है. उस समय मारे कष्ट का लगता है कि आत्महत्या कर लूं. कृपया इस संबंध में आवश्यक जांच, दवा, आसन, प्राणायाम, व्यायाम हेतु मेरा मार्गदर्शन करें. कृपया विस्तार से सलाह दें.
घनश्याम चंद्र भारतीय, देवघर, झारखंड
आपको ‘इरिटेबल बाउअल सिंड्रोम’ है. अपने खान-पान पर ध्यान दें. नियमित दिनचर्या व कुछ दवाओं के सेवन से इस रोग पर काबू पाया जा सकता है. फिर भी आप अपनी एंडोस्कोपी व लीवर फंक्शन टेस्ट करवा लें.