फोटो: 1 (प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते नक्सली) प्रतिनिधि, खैराखैरा के जंगलों में जेबी जोन झारखंड और बिहार के कई नक्सलियों के शीर्ष नेताओं जमावड़ा लगा हुआ है. खुफिया सूत्रों की माने तो जमुई, नवादा, झारखंड के सीमा के लालपुर झीलार में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है. नक्सली प्रखंड मुख्यालय अथवा पुलिस कैंप पर हमले की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुआ है. इसकी जानकारी पुलिस को हाल के दिनों में गिरफ्तार हुए झीलार गांव के संजय मुखूर व छोटू मरांडी तथा वेलहर गांव के लक्ष्मण यादव की दरिया से गिरफ्तारी से पता चला है. वहीं मंगलवार की रात्रि झिलार गांव के जंगलों में नक्सली स्पेशन एरिया कमेटी के सदस्य चिराग के नेतृत्व में एक बैठक हुई. इसमें नक्सली के झारखंड व बिहार के कई शीर्ष नेता मौजूद थे. इसमें सुराग दा, दरोगढा लाला मोहन दा, रोशन दा भी शामिल था, जिसमें बैठक के बाद सभी कमांडरों को अलग-अलग भागों में बांट दिया. सूत्र बताते हैं कि नक्सली खैरा के जंगलों में रह कर किसी बड़ी घटनाओं का अंजाम देने के फिराक में लगे हुये हैं. वही खुफिया विभाग के द्वारा पुलिस कैंप एवं जंगल के किनारे चल रहे थाना के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत कुमार एवं नवादा पुलिस अधीक्षक परवेज कुमार के द्वारा अलर्ट कर दिया गया है. वहीं सीआरपीएफ जवानों के द्वारा नक्सलियों की पकड़-धकड़ के लिए जंगलों में सर्च अभियान चलायी जा रही है.
BREAKING NEWS
खैरा के जंगलों में बड़े शीर्ष नेताओं का जमाबड़ा
फोटो: 1 (प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते नक्सली) प्रतिनिधि, खैराखैरा के जंगलों में जेबी जोन झारखंड और बिहार के कई नक्सलियों के शीर्ष नेताओं जमावड़ा लगा हुआ है. खुफिया सूत्रों की माने तो जमुई, नवादा, झारखंड के सीमा के लालपुर झीलार में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है. नक्सली प्रखंड मुख्यालय अथवा पुलिस कैंप पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement