रोम : रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इटली के दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों का मामला उठाया. वहीं, पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन में शांति के लिए ‘गंभीर प्रयास’ करने को कहा है. इटली के प्रधानमंत्री मत्तेओ रेंजी से पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में रुस की कार्रवाई के कारण लागू पाबंदियों से इटली की कंपनियों को अरबों यूरो का नुकसान उठाना पडेगा. वेटिकन में कल उन्होंने पोप के साथ 50 मिनट तक बातचीत की.
वेटिकन के एक बयान में कहा गया है कि पोप ने यूक्रेन संघर्ष पर गतिरोध खत्म करने के लिए रुसी नेता और अन्य दलों को ‘गंभीर प्रयास’ करने को कहा है. बयान के मुताबिक, पोप ने जोर दिया कि यूक्रेन में शांति के लिए महत्वपूर्ण और सतत कोशिशें करते रहने की आवश्यकता है. प्रमुख औद्योगिक देशों के समूह जी – 7 समूह पर कटाक्ष करते हुए पुतिन ने कहा कि यह एक संगठन नहीं, सिर्फ क्लब है. जी – 7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं.