सिकंदरा . थाना क्षेत्र के पिरहिंडा मुसहरी में रविवार की रात घटी हिट एंड रन मामले में चार महिलाओं की मौत ने दस मासूम बच्चों को हमेशा के लिए मां की ममता से दूर कर दिया. वहीं एक बच्चा दुनिया में आने से पहले ही अपनी मां के साथ चिता की आग में जलने के लिए मजबूर हो गया. रविवार की रात घटी इस भीषण हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गयी थी. जिसमें से एक मृतक मुन्ना मांझी की पत्नी रीता देवी गर्भवती थी. रविवार की रात से ही मृतक के परिजन थाना में जमा थे. इस दौरान मृतक महिलाओं के छोटे-छोटे अबोध बच्चे भी थाना परिसर में ही मौजूद थे. इनमें से कुछ बच्चे तो बिल्कुल ही दूधमुंहे थे. जिसने मां के अलावा दूसरा कई शब्द शायद ही बोलना सीखा हो. ऐसे में इन मासूम बच्चों को देख कर थाने में मौजूद हर शख्स का मन दु:खित हो रहा था. वहीं मृतक के परिजन भी बच्चों को देख कर भावुक हो रहे थे और उन्हें बच्चों के लालन-पालन की चिंता सताये जा रही थी.
BREAKING NEWS
मासूम बच्चों की छीन ली मां की गोद
सिकंदरा . थाना क्षेत्र के पिरहिंडा मुसहरी में रविवार की रात घटी हिट एंड रन मामले में चार महिलाओं की मौत ने दस मासूम बच्चों को हमेशा के लिए मां की ममता से दूर कर दिया. वहीं एक बच्चा दुनिया में आने से पहले ही अपनी मां के साथ चिता की आग में जलने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement