22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयमाला का इंतजाम नहीं देख भागा दूल्हा

लौरिया : थाना क्षेत्र के मिश्र टोला में शादी का माहौल खराब हो गया जब पता चला कि दूल्हा भाग गया. दूल्हा इसलिए भागा कि शादी में जयमाला की व्यवस्था नहीं थी. रात भर वर और वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे की खोज की. दूसरे दिन रविवार को मिलने के बाद काफी मान-मनौव्वल के […]

लौरिया : थाना क्षेत्र के मिश्र टोला में शादी का माहौल खराब हो गया जब पता चला कि दूल्हा भाग गया. दूल्हा इसलिए भागा कि शादी में जयमाला की व्यवस्था नहीं थी. रात भर वर और वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे की खोज की. दूसरे दिन रविवार को मिलने के बाद काफी मान-मनौव्वल के बाद दूल्हा माना और सात फेरे लिये. शादी संपन्न होने के साथ ही दोनों पक्ष के लोगों ने राहत की सांस ली.

बेतिया छावनी के नगीना महतो के पुत्र आकाश महतो की शनिवार को शादी थी. बरात लौरिया के मिश्र टोला गांव में गयी थी. बरात भी समय से आयी जलपान हुआ परंतु जयमाला नहीं होने के कारण लड़का (आकाश) गुस्सा कर चला गया. लड़के को ढूंढ़ने के बाद कन्या पक्ष के लोग वापस लाये. शादी शनिवार को थी.

परंतु लड़के के चले जाने के कारण, शादी शनिवार को न हो सकी. गुस्साये कन्या पक्ष के लोगों ने लड़का एवं लड़के के पिता को बंधक बना कर पैसा लौटाने के बात कहने लगे. स्थनीय ग्रामीण पंच एवं रिश्तेदारों के काफी मेहनत के बाद कन्या पक्ष वालों ने लड़के के परिजनों से बॉन्ड भरवाया. सभी बराती तो शनिवार के देर रात ही वापस चले गये थे. रविवार को दोपहर में काफी मशक्कत के बाद आकाश की शादी संपन्न हुई.

महिला समेत दो घायल

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के केसरीया एवं काला बरवा गांव में शनिवार की शाम दो गुटों के बीच हुयी मारपीट में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गय़े दोनों घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ़ इनकी पहचान केसरिया गांव निवासी शिवशंकर साह की पत्नी रीना देवी एवं कालाबरवा निवासी नाजिर मियां के पुत्र मो़ यासीन के रूप में हुई है़ घटना का कारण भूमि विवाद एवं आपसी रंजिश बतायी जाती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें