आपने तरह-तरह के पोर्टेबल पिंट्रर देखे होंगे, लेकिन अब ऐसा प्रिंटर आ गया है, जिसको जेब में रख के कहीं भी ले जा सकते हैं. एलजी ने हाल ही में इस पॉकेट प्रिंटर पीडी 233 को लांच किया है. यह बिना तार के किसी भी एंड्रॉयड, आइ फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप से जोड़ा जा सकता है.
इसमें ब्लू टूथ की सुविधा है और इसके द्वारा फोटो को प्रिंट करने से पहले एडिट भी कर सकते हैं. मात्र 212 ग्रामवाले प्रिंटर से 1000 पेज प्रिंट कर सकते हैं. एक पेज 40 सेकेंड के भीतर प्रिंट कर दे सकता है. प्रिंटर को चार्ज होने में सिर्फ डेढ़ घंटा लगता है. हालांकि, कीमत करीब 15,000 रुपये है, जो अन्य हाइटेक प्रिंटरों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. बस मिनी पिंट्रर होना ही इसकी खासियत है.