Advertisement
ऊंची उड़ान भरने की तैयारी में जुटी है पूर्णिया की बेटी
गोलकीपर सुरूज का इंडिया कैंप के लिए हुआ चयन जूनियर महिला एशिया कप के लिए हो सकती हैं चयनित पूर्णिया : राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद जिले में संचालित एकलव्य बालिका हॉकी प्रशिक्षण केंद्र की गोलकीपर सुरूज किस्कू का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ है, जिसमें वह दिल्ली में पांच जून […]
गोलकीपर सुरूज का इंडिया कैंप के लिए हुआ चयन
जूनियर महिला एशिया कप के लिए हो सकती हैं चयनित
पूर्णिया : राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद जिले में संचालित एकलव्य बालिका हॉकी प्रशिक्षण केंद्र की गोलकीपर सुरूज किस्कू का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ है, जिसमें वह दिल्ली में पांच जून तक ट्रायल में और छह जून से 11 जुलाई तक आयोजित इंडिया कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी. उसके बाद उनका चयन सितंबर में चीन के ताइपे में आयोजित होने वाले जूनियर महिला एशिया कप की संभावित खिलाड़ियों में किया जायेगा. हालांकि गोलकीपर के लिए इसमें पूरे देश से छह लड़कियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं.
जूनियर स्टेट चैंपियनशिप की विजेता टीम में थी शामिल
मूल रूप से जिले के ग्रामीण परिवेश से आनेवाली सुरूज किस्कू ने इस वर्ष गल्र्स स्कूल से बोर्ड की परीक्षा दी है. वह प्रशिक्षण केंद्र में 22 मार्च 2013 से लगातार प्रशिक्षण ले रही हैं. वह पूर्णिया में 7-12 अप्रैल तक आयोजित जूनियर स्टेट चैंपियनशिप के विजेता टीम और भागलपुर में 8-10 मई तक आयोजित जूनियर स्टेट चैंपियनशिप के विजेता टीम में शामिल थी.
कड़ी मेहनत और लगन का पिरणाम
प्रशिक्षण केंद्र की कोच रानू ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रतिदिन सुबह और शाम मिला कर चार से पांच घंटे अभ्यास कराया जाता है. इसका परिणाम है कि यहां के खिलाड़ी नित बेहतर कर रहे हैं. सुरूज की सफलता निश्चित रूप से कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है. पूरा विश्वास है कि उसका चयन एशिया कप के लिए होगा और वह सफलता हासिल करेगी.
खिलाड़ियों को मिलती है नयी पहचान
इस संबंध में पूर्णिया हॉकी इंडिया की अध्यक्ष संतोष भारत ने बताया कि कैंप के लिए सुरूज के चयन की सूचना उन्हें 31 मई को हॉकी इंडिया के महासचिव मुस्ताक अहमद से मिली. इसके बाद उसे उसी दिन दिल्ली भेजा गया. उन्होंने बताया कि इंडिया कैंप के लिए उसके चयन से काफी खुशी मिल रही है.
अब तक खिलाड़ियों का राज्यस्तर की प्रतियोगिता में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. इस कैंप में चयन से प्रशिक्षण केंद्र के साथ-साथ यहां के खिलाड़ियों को एक नयी पहचान मिलेगी, बांकी खिलाड़ी भी पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी श्रेष्ठता साबित करेंगे, ताकि उन्हें भी यह मौका मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement