स्वास्थ्य जांच की करें समुचित व्यवस्था फोटो,नं.- 8 (निरीक्षण करते मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ) झाझा . दानापुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बुधवार को झाझा स्थित पॉली क्लिनिक का निरीक्षण किया तथा अस्पताल परिसर स्थित सभी संसाधनों का जायजा लिया. रेलवे अस्पताल प्रबंधन से नाराज चल रहे झाझा स्थित रेलवे यूनियन के नेताओं ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्री कुमार को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें अस्पताल में नियमित चिकित्सक का अभाव,अस्पताल कर्मी का अभाव के साथ-साथ सफाई कर्मी की भी घोर कमी पर कड़ी आपत्ति जतायी तथा रेलवे कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की समुचित व्यवस्था कराने की भी मांग की. सीएमडी श्री कुमार ने बताया रेलवे कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था किया जायेगा. यदि झाझा में चिकित्सा की समुचित व्यवस्था नहीं हो पायेगी तो किऊल,मोकामा अथवा दानापुर भेज कर समुचित चिकित्सा की व्यवस्था करवायी जायेगी. बताते चलें कि झाझा स्थित रेलवे पॉली क्लिनिक कई वर्षों से नियमित चिकित्सा प्रभारी की बाट जोह रहा है. चिकित्सक के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी का भी घोर अभाव बना हुआ है. जिससे रेलवे कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मौके पर मुरारी सिंह, एसएन शर्मा, डीएनके सिंह, डॉ हिमाद्री मोहन चक्रवर्ती समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने किया रेलवे अस्पताल का निरीक्षण
स्वास्थ्य जांच की करें समुचित व्यवस्था फोटो,नं.- 8 (निरीक्षण करते मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ) झाझा . दानापुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बुधवार को झाझा स्थित पॉली क्लिनिक का निरीक्षण किया तथा अस्पताल परिसर स्थित सभी संसाधनों का जायजा लिया. रेलवे अस्पताल प्रबंधन से नाराज चल रहे झाझा स्थित रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement