22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संचिकाओं में सिमटा हाथ धुलाई अभियान

अलीगंज . प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में स्वच्छता जागरूकता लाने एवं बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से विद्यालयों में हाथ धुलाई अभियान चलाया जाना था. लेकिन हकीकत पर नजर डालें तो उक्त अभियान संचिकाओं में ही सिमट कर […]

अलीगंज . प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में स्वच्छता जागरूकता लाने एवं बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से विद्यालयों में हाथ धुलाई अभियान चलाया जाना था. लेकिन हकीकत पर नजर डालें तो उक्त अभियान संचिकाओं में ही सिमट कर रह गया है. प्रखंड के बीआरसी में संबंधित पदाधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों, बीआरपी एवं संकुल समन्वयकों की कार्यशाला में इस पर खूब चर्चा होती है. पर धरातल पर कुछ और ही कहता हाथ धुलाई अभियान. इस अभियान में साबुन से हाथ धुलाई की अहमियत शौच के बाद एवं खाना खाने से पहले हाथ धुलाई की महत्ता बतायी जाती है. इसके बावजूद प्रखंड के 129 मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों में से अधिकांश में इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. मध्याह्न भोजन से पूर्व बच्चों के हाथ धोने और साफ -सफाई आदि की जबावदेही किसी ने नहीं समझा और न ही विद्यालय प्रधान द्वारा इसकी मॉनिटरिंग हो पाती है. इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा से पूछने पर बताया कि प्रशिक्षण दिया गया है प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें