धनबाद:कोयलांचल में गुरुवार को संपूर्ण महिला डाकघर की शुरुआत हो गयी. पोस्टल बोर्ड नयी दिल्ली के सदस्य कमलेश्वर प्रसाद व चीफ पीएमजी अभय शेखर प्रसाद ने कोल माइंस प्रोविडेंट फंड ऑफिस परिसर में इसका उदघाटन किया. पोस्टल बोर्ड के सदस्य कमलेश्वर प्रसाद ने कहा कि पहला महिला डाकघर नयी दिल्ली में आठ मार्च 2013 को शुरू हुआ था. अभी पूरे देश में 34 संपूर्ण महिला डाकघर संचालित हैं.
हरियाणा जो अपनी खाप पंचायतों के लिए देश भर में चर्चित है, वहां सबसे अधिक महिला डाकघर हैं. अभय शेखर प्रसाद ने कहा यह झारखंड का दूसरा संपूर्ण महिला डाकघर होगा. पहला डाकघर साकची( जमशेदपुर) में है.