न्यूयार्क: भारतीय मूल के पुनीत रंजन ने डेलॉयट ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) का पदभार संभाल लिया है. उनकी योजना लेखा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी की कॉग्निटिव प्रौद्योगिकी व क्लाउड कंप्यूटिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में क्षमता बढ़ाने की है.
रंजन बिग फोर आडिट कंपनियों में एक की अगुवाई करने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं. वह अरबों डालर मूल्य की वैश्विक कंपनियों के प्रमुख के पद पर इंदिरा नूयी, सत्य नाडेला व अंशु जैन के बाद पहुंचने वाले चौथे भारतीय मूल के व्यक्ति हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को डेलॉयट टच तोहमात्सु लि. (डेलॉयट ग्लोबल) के सीइओ का कार्यभार संभाला है.