फोटो,नं.- 7(झूलता बिजली का तार )प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर स्थानीय बाजार में दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है झूलता बिजली का तार. इसे विभाग की लापरवाही ही कही जा सकती है कि इस तार में 220 वोल्ट विद्युत प्रवाहित होती है,जो जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग को क्रॉस किये हुए है. इस मार्ग से बड़े-बड़े वाहनों का आना-जाना निरंतर लगा रहता है. कई वाहन इससे टकरा भी रहे हैं. वाहन से टकराने के बाद बहुत जोर से चिंगारी भी निकलते लोगों ने देखा है. इसे संयोग ही कहा जाय कि अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है. लेकिन किसी दिन इन झूलते हुए विद्युत के तारों से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कुछ दिन पूर्व एक ट्रक इस तार के संपर्क में आ गया था जिससे दो फेज आपस में टकरा कर फंस गया था तथा जोर से चिंगारी निकलने लगी थी. इस दौरान कई दुकानदारों का पंखा व बल्व जल गया था. उस समय दुर्घटना होते-होते बची नहीं तो ट्रक में आग भी लगा सकता था. इस बाबत बाजार के दुकानदारों ने जब विद्युत विभाग के कनीय अभियंता संतोष कुमार से शिकायत किया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए सहायक विद्युत अभियंता से बात कीजिए. उक्त तार विगत दो-तीन माह से झूल रहा है. यदि समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो किसी दिन भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. जिसका जिम्मेवार विद्युत विभाग होगा.
BREAKING NEWS
दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा झूलता बिजली का तार
फोटो,नं.- 7(झूलता बिजली का तार )प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर स्थानीय बाजार में दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है झूलता बिजली का तार. इसे विभाग की लापरवाही ही कही जा सकती है कि इस तार में 220 वोल्ट विद्युत प्रवाहित होती है,जो जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग को क्रॉस किये हुए है. इस मार्ग से बड़े-बड़े वाहनों का आना-जाना निरंतर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement