सोनो : सोमवार से स्वास्थ्य संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस परिस्थिति में प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होगी. पैथोलोजी-जांच से लेकर तमाम प्रबंधकीय व प्रशासनिक कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण कई स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभावित होने की संभावना है. स्वास्थ्य प्रबंधक व लेखापाल से लेकर डाटा ऑपरेटर तक सभी के हड़ताल पर जाने से प्रभावित होने वाली स्वास्थ्य सेवा को सुचारु बनाये रखने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पहले दिन तो कोई तैयारी नहीं देखी गयी. जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आये मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़रहा था. हड़ताल से प्रभावित होगी ये स्वास्थ्य सेवाएं 1. मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा. 2. मरीजो का जांच मुफ्त में नहीं हो पायेगा. 3. टीबी का दवा वितरण प्रभावित होगा. 4. जननी बाल सुरक्षा योजना प्रभावित होगी.5. दवा का दैनिक खर्च विवरणी आदि भी प्रभावित होगी.6. एक जून को होने वाला पल्स पालियो प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं हुआ. 7. आगामी सात जून को आहूत इंद्रधनुष कार्यक्रम पर भी ग्रहण लग सकता है. 8.स्वास्थ्य को लेकर विकास संबंधी कार्य प्रभावित होगा. आपातकालीन सेवा को रखा मुक्त संविदा कर्मियों ने फिलहाल आपातकालीन सेवा को हड़ताल से मुक्त रखा है. एंबुलेंस, जेरनेटर का संचालन, अस्पताल की सफाई आदि स्वास्थ्य समिति द्वारा किये जाने वाले आपातकालीन व जरूरी सेवाओं को सुचारु रखा गया. परंतु फेडरेशन के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद की मानें तो सरकार द्वारा उनकी मांगों को लेकर अडि़यल रुख दिखाये जाने पर इन सेवाओं को भी बाधित किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
कर्मियो के हड़ताल से प्रभावित होगी सेवा
सोनो : सोमवार से स्वास्थ्य संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस परिस्थिति में प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होगी. पैथोलोजी-जांच से लेकर तमाम प्रबंधकीय व प्रशासनिक कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण कई स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभावित होने की संभावना है. स्वास्थ्य प्रबंधक व लेखापाल से लेकर डाटा ऑपरेटर तक सभी के हड़ताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement