27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त होने पर प्रभारी प्रधानाचार्य को दी गयी विदाई

फोटो,नं.- 1 (विदाई समारोह में भाग लेते प्राध्यापक व कॉलेजकर्मी ) प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय केकेएम कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मीकांत झा के सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. मौके पर उपस्थित प्राध्यापकों और कॉलेज कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रो (डा) चंद्रमा सिंह ने कहा कि डॉ […]

फोटो,नं.- 1 (विदाई समारोह में भाग लेते प्राध्यापक व कॉलेजकर्मी ) प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय केकेएम कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मीकांत झा के सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. मौके पर उपस्थित प्राध्यापकों और कॉलेज कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रो (डा) चंद्रमा सिंह ने कहा कि डॉ लक्ष्मीकांत झा बहुत ही सरल स्वभाव के प्राध्यापक थे. इनके जैसे विद्वान बहुत कम ही होते हैं. सन् 1975 में इन्होंने कॉलेज में व्याख्याता के पद पर योगदान दिया था. 1985 में रीडर,30 मार्च 1992 को विश्वविद्यालय प्राध्यापक व एक फरवरी 2000 से 31 मई 2015 तक रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर आसीन रहे. ये अपने मिलनसार और सरल स्वभाव के कारण पूरे विश्वविद्यालय में चर्चित थे. कॉलेजकर्मी मनोज कुमार सिंह,बबलू कुमार व रविश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इन्होंने तीन मई 2005 से 22 अक्तूबर 2010 तक,एक दिसंबर 2008 से 27 जुलाई 2009 तक और 22 अप्रैल 2013 से 31 मई 2015 तक प्रभारी प्रधानाचार्य के पद को सुशोभित करने का कार्य किया. ये सदा हम सबों को अपने भाई की तरह स्नेह और प्यार देते थे. इस कॉलेज के विकास में इनके योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. इस अवसर पर रतन झा,वकील महतो,गौरी भारती,सदानंद सिंह,मौलेश्वरी सिंह,अरबिंद कुमार,बटेश्वर यादव,शैलेश कुमार,निरंजन कुमार सिंह,कीर्तन कुमार सिंह,धीरेंद्र नाथ राय आदि कॉलेज कर्मियों ने उन्हें उपहार भेंट कर व माला पहना कर विदाई दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें