सोनो.उच्च न्यायालय के आदेश पर नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने से नियोजित शिक्षकों की नींद उड़ा दिया है. शिक्षा विभाग जमुई को निगरानी शाखा द्वारा निर्देशित विहित प्रपत्रों के माध्यम से प्रखंड संसाधन केंद्र सोनो द्वारा सभी 785 नियोजित शिक्षकों सें प्रमाण पत्रों की मांग की गयी थी. 26 मई को सभी संकुल समन्वयन की बैठक में कहा गया था कि 27 व 28 मई तक सभी नियोजित शिक्षक अपने शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक , टेट,अनुभव प्रमाण पत्र, नि:शक्तता प्रमाण पत्र आदि अभिप्रमाणित कर बीआरसी में जमा कर दें. इस दौरान स्पष्ट तौर पर कहा गया कि जिन शिक्षकों द्वारा ये प्रमाण पत्र जमा नहीं किये जायेंगे इनके संदर्भ में विभाग यह मान लेगी कि वे शिक्षक श्रृंखला से बाहर है. प्रखंड साधन सेवी संजय पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के लगभग सभी नियोजित शिक्षकों ने अपना प्रमाण पत्र विभागीय कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. इसके लिए एक अन्य साफ्ट कॉपी को मांगे गये जानकारी सहित शीघ्र भेजे जायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय निर्देश के तहत प्राप्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अभिप्रमाणित किये जाने के बाद विभाग को सुपुर्द कर दिया जायेगा.प्रमाणपत्र व नियोजन का लेकर जांच की खबर के बीच कुछ नियोजित शिक्षकों के अलावे नियोजन महकमा भी सकते में है.
BREAKING NEWS
प्रमाण पत्रों की जांच ने उड़ायी कुछ शिक्षकों की नींद
सोनो.उच्च न्यायालय के आदेश पर नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने से नियोजित शिक्षकों की नींद उड़ा दिया है. शिक्षा विभाग जमुई को निगरानी शाखा द्वारा निर्देशित विहित प्रपत्रों के माध्यम से प्रखंड संसाधन केंद्र सोनो द्वारा सभी 785 नियोजित शिक्षकों सें प्रमाण पत्रों की मांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement