अगर आपको कहीं रेल से जाना है और टिकट लेने में परेशानी हो रही है तो घबराएं नहीं. अब यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए लंबी कतारों या वेबसाइट हैंग होने जैसी दिक्कतों से जूझना नहीं पड़ेगा. अब आप अपने मोबाइल से ही टिकट बुक कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट और आइआरसीटीसी ने एक ऐसा मोबाइल एप्प विकसित किया है, जिसके जरिये आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल पर टिकट बुक करा सकते हैं. विंडोज और विंडोज 8 मोबाइल फोन यूजर्स इस एप्प के जरिए मोबाइल से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं.
माना जा रहा है कि अब आपको रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों की भीड़भाड़ से राहत मिल सकती है. यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस मोबाइल एप्प पर ट्रेनों का पूरा ब्यौरा, ट्रेन रूट मैप, ऑनलाइन कैंसिलेशन और प्रीवियस हिस्ट्री जैसी ऑप्शंस मौजूद हैं. आइआरसीटीसी के इस एप्प को माइक्रोसॉफ्ट ने तैयार किया है.
रोजाना लाखों रेल यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक कराते हैं. त्योहारों के दौरान और खासतौर पर दीवाली के आसपास तो रोजाना तकरीबन पांच लाख टिकट बुक होते हैं. आइआरसीटीसी के मुताबिक दशहरा, दीवाली, छठ जैसे त्योहारों से पहले इस मोबाइल एप्प के आने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.