पेशावर : अफगान सीमा के समीप, पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में आज गोलीबारी में कम से कम दो सैनिक और पांच उग्रवादी मारे गए. एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान के गुलाम खान इलाके में सैनिकों ने सूचना के आधार पर उग्रवादियों के एक ठिकाने की घेराबंदी की, जिसके बाद यह संघर्ष शुरू हुआ.
सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि करीब 20 उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई जिसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी होने लगी. उन्होंने बताया कि पांच उग्रवादी इस संघर्ष में मारे गए और दो सैनिकों की जान भी चली गई। हालांकि स्वतंत्र सूत्रों के माध्यम से मृतक संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी. पाकिस्तान ने पिछले साल उत्तर वजीरिस्तान में अभियान शुरु किया है और अब तक 1,500 से अधिक उग्रवादी मारे जा चुके हैं.