23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

जमुई. स्थानीय केकेएम के परिसर में महानिदेशक एनसीसी नई दिल्ली और कमांडिंग ऑफिसर भागलपुर के निदेशानुसार 15 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसका समापन गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में हो गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केकेएम कॉलेज एनसीसी के केयर टेकर प्रोफेसर देवेनंद्र कुमार गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री […]

जमुई. स्थानीय केकेएम के परिसर में महानिदेशक एनसीसी नई दिल्ली और कमांडिंग ऑफिसर भागलपुर के निदेशानुसार 15 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसका समापन गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में हो गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केकेएम कॉलेज एनसीसी के केयर टेकर प्रोफेसर देवेनंद्र कुमार गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कॉलेज परिसर में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षक नरेश सिंह ने एनसीसी के कैडेटों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि आगामी 21 जून को प्रधानमंत्री की आह्वान पर 1131083 एनसीसी कैडेट विश्व योग दिवस में एक साथ भाग लेगें. योग शिक्षक नरेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्ति के जीवन में योग का बड़ा महत्व है. प्राणायाम और योग साधना से असाध्य लोगों को निवारण किया जा सकता है. उन्होंने ने बताया कि योग प्रशिक्षण के दौरान कपाल-भाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, हस्तपदासम, मकरासन, पदमासन, शीर्षासन, मयूरासन आदि का अभ्यास कराया गया. प्रोफेसर गौरी शंकर पासवान ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर प्रोफेसर मनोज कुमार सिन्हा,प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह,जितेंद्र ज्वाला,संतोष कुमार साह,विवेक कुमार,वीर यशपाल,सत्येंद्र कुमार,चरित्र दास,रविश कुमार,वकील महतो,बबलू कुमार समेत दर्जनों गण मान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें