जमुई. डीएम शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में मलयपुर थाना क्षेत्र के सुखलेवा निवासी योगेश कुमार ने ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन दिया. इस पर डीएम श्री तिवारी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. गिद्धौर प्रखंड के बरदघट्टा निवासी संजू देवी ने अभी तक हल्का कर्मचारी द्वारा रसीद नहीं देने को लेकर आवेदन दिया. अलीगंज प्रखंड के थनार निवासी सदया नारायण सिंह ने फर्जी एलपीसी निर्गत किये जाने को लेकर आवेदन दिया. वहीं चकाई प्रखंड के कोराने निवासी मो शरीफ आलम ने चार वर्ष के बाद भी इंदिरा आवास का अंतिम किस्त नहीं मिलने और खैरा थाना क्षेत्र के चांगोडीह निवासी कार्यानंद सिंह ने आंधी-तूफान के कारण विगत 12 मई को अपने पुत्र के घायल होने के उपरांत मुआवजा भुगतान के लिए आवेदन दिया. जनता दरबार से पांच पुलिस अधीक्षक को, तीन जिला शिक्षा पदाधिकारी को, तीन अनुमंडल पदाधिकारी को, पांच अपर समाहर्ता को, दो उप विकास आयुक्त को, सात अंचलाधिकारियों को व पांच प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा गया. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता रामनिरंजन चौधरी, निशिथ वर्मा, रविराकेश, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हुजूर हल्का कर्मचारी रसीद नहीं दे रहा
जमुई. डीएम शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में मलयपुर थाना क्षेत्र के सुखलेवा निवासी योगेश कुमार ने ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन दिया. इस पर डीएम श्री तिवारी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement