वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड में अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी की औपचारिक घोषणा के करीब बढ रहे भारतीय-अमेरिकी बॉबी जिन्दल ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी एवं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के आकांक्षी रैंड पॉल की यह कहकर आलोचना की है कि वह ‘कमांडर इन चीफ बनने के लिए अनुपयुक्त हैं.’ कठोर भाषा का इस्तेमाल करते हुए लुइसियाना के 43 वर्षीय गवर्नर ने पॉल को ‘कमांडर इन चीफ बनने के लिए अनुपयुक्त’ बताया.
उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब पॉल ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि रिपब्लिकन पार्टी में ‘गरमपंथी के चलते आइएसआइएस मजबूत हुआ.’ जिन्दल ने कहा, ‘यह इस बात का सटीक उदाहरण है कि क्यों सीनेटर पॉल कमांडर इन चीफ बनने के लिए अनुपयुक्त हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी सेना में स्त्री-पुरुष हैं जो आइएसआइएस से लडने की कोशिश कर रहे हैं और सीनेटर पॉल सबसे कमजोर तथा सर्वाधिक उदार डेमोक्रेट रवैया अपना रहे हैं.’ जिन्दल ने कहा कि अगले अमेरिकी राष्ट्रपति का दायित्व आइएसआइएस को उखाड फेंकने का ‘अनुशासन एवं शक्ति’ रखना है. ‘यह कल्पना करना असंभव हो गया है कि राष्ट्रपति के रूप में पॉल कट्टरपंथी इस्लाम को हरा पाएंगे.’