22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

39000 फुट की ऊंचाई पर सिंगापुर एयरलाइंस के विमान का इंजन हुआ बंद

सिंगापुर : सिंगापुर एयरलाइंस (एसआइए) में सवार होकर शंघाई जा रहे यात्रियों की सांसें उस समय थम गईं जब खराब मौसम के बीच विमान के इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई. इस विमान में 194 लोग सवार थे. ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ समाचार पत्र ने बताया कि एयरबस ए330-300 द्वारा संचालित उडान संख्या […]

सिंगापुर : सिंगापुर एयरलाइंस (एसआइए) में सवार होकर शंघाई जा रहे यात्रियों की सांसें उस समय थम गईं जब खराब मौसम के बीच विमान के इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई. इस विमान में 194 लोग सवार थे. ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ समाचार पत्र ने बताया कि एयरबस ए330-300 द्वारा संचालित उडान संख्या एसक्यू 836 ने शनिवार को चांगी हवाईअड्डे से उडान भरी थी लेकिन करीब साढे तीन घंटे बाद जब विमान 39000 फुट की ऊंचाई पर था तब यह घटना हुई.

विमानन कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से समाचार पत्र ने कहा, ‘दोनों इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई और विमान चालकों ने इंजनों का सामान्य संचालन बहाल करने के लिए परिचालन संबंधी अन्य तरीके अपनाए.’ उन्होंने बताया कि विमान में 182 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे.

विमान स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 56 मिनट पर सुरक्षित शंघाई पहुंच गया. शंघाई पहुंचने के बाद इंजनों की अच्छी तरह जांच की गई लेकिन किसी प्रकार की गडबडी का पता नहीं चला. समाचार पत्र ने बताया कि एसआइए घटना की जांच कर रहा है और इस संबंध में इंजन निर्माता रोल्स रॉयस एवं एयरबस से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें