22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : आंधी से तबाही, सैकड़ों घर ध्वस्त, छह की मौत

15 मिनट का तांडव : सीतामढ़ी में बड़े पैमाने पर नुकसान, बैंकों तक में नहीं हो सका काम सैकड़ों घर व पेड़ क्षतिग्रस्त व ध्वस्त, दर्जनों जख्मी बिजली व इंटरनेट सेवा भी हुई ठप सीतामढ़ी : सोमवार की रात मात्र 15 मिनट आयी तेज आंधी व तूफान ने जिले में भारी तबाही मचायी है. तूफान […]

15 मिनट का तांडव : सीतामढ़ी में बड़े पैमाने पर नुकसान, बैंकों तक में नहीं हो सका काम
सैकड़ों घर व पेड़ क्षतिग्रस्त व ध्वस्त, दर्जनों जख्मी बिजली व इंटरनेट सेवा भी हुई ठप
सीतामढ़ी : सोमवार की रात मात्र 15 मिनट आयी तेज आंधी व तूफान ने जिले में भारी तबाही मचायी है. तूफान में सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त व ध्वस्त हो गये. वहीं सैकड़ों की संख्या में पेड़ उखड़ गये.आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के पोल उखड़ गये. इससे बिद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. जिले में तूफान में घर व दीवार के साथ पेड़ गिरने से उसमें दब कर छह लोगों की मौत की सूचना है.
वहीं, दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं. हालांकि, प्रशासन के स्तर से तीन मौत की पुष्टि की गयी है. मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख के चेक दिये जायेंगे.
आंधी व तूफान से जिले में करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सुरसंड प्रखंड के दिवारी गांव में घर की दीवार गिरने से उसमें दब कर खखनू राय की पत्नी सीतावली देवी की मौत हो गयी.
उसी प्रखंड के सहनियापट्टी गांव में 100 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरने से दब कर राजकुमार राम के 17 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार की मौत हो गयी. बाजपट्टी प्रखंड के बेलहियां गांव में सकल भगत का घर गिरने से दब कर बिंदेश्वर भगत की 13 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी की मौत हो गयी.
वहीं नारायणपुर गांव में मसजिद की दीवार गिरते देख हर्ट अटैक होने से मौलाना हाफिज अब्दुल हई की मौत हो गयी. वह परिहार थाना के इनरवा परसा गांव का रहने वाला था. इधर, रीगा प्रखंड के पिपरा टोला के परमेश्वर पासवान के घर की दीवार गिरने से उसमें दब कर उसकी पत्नी राधिका देवी की मौत हो गयी. बैरगनिया नगर पंचायत के डुमरवाना में घर गिरने से उसमें दब कर एक महिला की मौत हो गयी.
रेलवे स्टेशन का शेड क्षतिग्रस्त
आंधी व तूफान से सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को भी भारी क्षति पहुंची है. यात्री शेड जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. वैसे यात्री शेड पूर्व से भी कई जगहों पर क्षतिग्रस्त था. रात में दर्जनों यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर मौजूद थे.
आंधी में जब शेड टूट-टूट कर गिरने लगा तो यात्रियों में हड़कंप मच गया. छोटे-छोटे बच्चे चिल्लाने लगे.स्टेशन कर्मी सहम गये थे. पीडब्ल्यूआइ बी सरकार ने बताया कि सीतामढ़ी-दरभंगा एवं सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पूरी तरह सुरक्षित है.
इधर, आनंद बिहार से सीतामढ़ी आने वाली 14006 ट्रेन के परिचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है. यातायात निरीक्षक आरके रौशन ने बताया कि इलाहाबाद व कानपुर के बीच एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें