बीजिंग : चीन में एक विमान हादसे में दो पायलटों की मौत हो गयी है. घटना पूर्वोतर चीन की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान नौसेना के एक विमान के इंजन में आग लग गयी जिससे दोनों पायलटों की मौत हो गयी.
चीन की नौसेना ने आज कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के नेवी फ्लाइट स्कूल के 27 वर्षीय प्रशिक्षक च्यांग ताओ और उसके 22-वर्षीय छात्र लू पेंगफेई की 13 मई को चीन के पूर्वोत्तर हिस्से के लिओनिंग प्रांत में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गयी. नौसेना ने इस खबर को अपने माइक्रोब्लाग पर जारी कर कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में विमान को गिरने से बचाने के बाद दोनों पायलटों की मौत पैराशूट पहनने के लिए समय नहीं मिल पाने के कारण हो गयी.