झाझा. शनिवार को सहायक विद्युत अभियंता दीपांजन घोड़ाई के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में तीन लोगों के घर में टोका लगा कर अवैध रुप से बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इस संदर्भ में कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने झाझा थाना में तीन नामजद पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है. कनीय अभियंता श्री कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र के सोहजाना स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता राजेंद्र प्रसाद सिन्हा पर पूर्व से 52805 रुपये बांकी रहने की वजह से 26 जून 2013 को उनका कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया गया था. बावजूद इसके टोका लगा कर अवैध रुप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. जिससे कंपनी को 87246 रुपये राजस्व की क्षति हुई है. दूसरा बाबूबांक के अमित कुमार गुप्ता को टोका लगा कर अवैध रुप से बिजली चोरी करने का मामला दर्ज कराते हुए 21709 रुपये की क्षति की बात बतायी गयी है. वहीं बरवाडीह के विकास साह पर भी बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. सहायक विद्युत अभियंता दीपांजन घोड़ाई ने बताया कि छापेमारी दल में मुकेश कुमार रावत,प्रमोद कुमार,गणेश कुमार आदि मौजूद थे.
बिजली चोरी मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज
झाझा. शनिवार को सहायक विद्युत अभियंता दीपांजन घोड़ाई के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में तीन लोगों के घर में टोका लगा कर अवैध रुप से बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इस संदर्भ में कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने झाझा थाना में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement