27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल संघ के प्रथम जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

फोटो,नं.- 2 सम्मेलन में भाग लेते संघ के सदस्य.प्रतिनिधि, झाझा पटेल सेवा संघ का प्रथम जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को स्थानीय प्लस टू बीएल शर्मा अनुग्रह उच्च विद्यालय के प्रांगण में मुरारी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण […]

फोटो,नं.- 2 सम्मेलन में भाग लेते संघ के सदस्य.प्रतिनिधि, झाझा पटेल सेवा संघ का प्रथम जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को स्थानीय प्लस टू बीएल शर्मा अनुग्रह उच्च विद्यालय के प्रांगण में मुरारी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों ने एक स्वर से सूबे की सरकार द्वारा दी जाने वाली संवैधानिक अधिकारों को छीनने तथा आरक्षण का समुचित लाभ नहीं मिलने पर कड़ी आपत्ति जतायी. मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रामचरित्र मंडल,शंभूशरण,मुनिलाल,मनोज रावत,जयनारायण राव समेत कई लोगों ने संघ के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अत्यंत पिछड़ा वर्ग का दायरा को बढ़ाने की सरकार की नीति बंद हो,खतियान एवं सरकारी दस्तावेजों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनना बंद हो, जैसवार, कुर्मी व धानुक जाति को आबादी के आधार पर सरकारी सेवा या राजनीतिक दलों में उचित प्रतिनिधित्व मिले, पटेल जयंती एवं शिवाजी समारोह का वार्षिक आयोजन किया जाय,सभी स्वजातीय बंधुओं द्वारा एक ही उपनाम पटेल का अंगकरण हो,पटेल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिए पटेल छात्रावास का निर्माण जैसे कई गंभीर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा किया. वार्ड पार्षद राकेश कुमार सिंह,नरेंद्र भारती, किस्टो रावत समेत कई लोगों ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए अधिक से अधिक लोगों को संघ से जोड़ने की बात कही. मंच संचालन दीपक कुमार ने किया. इस अवसर पर दिलीप कुमार,डॉ शशिशेखर,सुभाष रावत,उमेश रावत,कृष्ण कुमार रावत,राजेश मंडल समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें