21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन मेें गड़बडी़ का आरोप

चकाई. भाजपा व्यवसायी मंच के प्रदेश मंत्री मनोज पोद्दार ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व निगरानी विभाग को आवेदन देकर प्रखंड के दुलमपुर पंचायत में प्रथम चरण से लेकर अब तक हुए शिक्षक नियोजन में बरती गयी अनियमितता की जांच कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री को दिये आवेदन में श्री […]

चकाई. भाजपा व्यवसायी मंच के प्रदेश मंत्री मनोज पोद्दार ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व निगरानी विभाग को आवेदन देकर प्रखंड के दुलमपुर पंचायत में प्रथम चरण से लेकर अब तक हुए शिक्षक नियोजन में बरती गयी अनियमितता की जांच कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री को दिये आवेदन में श्री पोद्दार ने कहा है कि वर्ष 2006 से प्रारंभ हुए प्रथम चरण के शिक्षक नियोजन में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. इसके अलावे द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन में भी नियोजन इकाई द्वारा नियम- कानून को ताक पर रख कर गलत अभ्यर्थियों को भी शिक्षक बना दिया गया है. जो अयोग्य होकर भी योग्य शिक्षकों की तरह वेतन उठा रहे हैं तथा शिक्षा देने के नाम पर बच्चों क ा भविष्य बरबाद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को दिये गये आवेदन मंे बताया गया है कि चकाई प्रखंड के दुलमपुर पंचायत के चितरडीह,कटियामा, चरका,एकतारा एवं नकटा विद्यालयों में नियोजन इकाई द्वारा भारी अनियमितता बरती गयी है तथा सही अभ्यर्थियों की जगह गलत अभ्यर्थियों को बहाल किया गया है. श्री पोद्दार ने आवेदन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि फर्जी तरीके से नियुक्त शिक्षक का नियोजन रद्द कर दोषी नियोजन इकाइयों पर कड़ी कार्रवाई की जाय. इसके साथ योग्य अभ्यर्थी को जगह दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें