21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की खोज में तेंदुआ पहुंचा महादलित टोला, दहशत

रानीगंज : गुरुवार की मध्य रात्रि तेंदुआ अपने बच्चों की खोज में मिर्जापुर पंचायत के महादलित टोला पहुंच गया. हालांकि ग्रामीणों की सजगता से तेंदुआ को मक्के के खेत की ओर भगा दिया गया. लेकिन दहशत के साये में स्थानीय लोगों ने रतजगा करना ही मुनासिब समझा. सैकड़ों लोगों ने रात में ही तेंदुआ को […]

रानीगंज : गुरुवार की मध्य रात्रि तेंदुआ अपने बच्चों की खोज में मिर्जापुर पंचायत के महादलित टोला पहुंच गया. हालांकि ग्रामीणों की सजगता से तेंदुआ को मक्के के खेत की ओर भगा दिया गया. लेकिन दहशत के साये में स्थानीय लोगों ने रतजगा करना ही मुनासिब समझा.
सैकड़ों लोगों ने रात में ही तेंदुआ को खदेड़ दिया : गुरुवार को गांव में राजकुमार साह की पुत्री की शादी थी. बरात के ठहराव की व्यवस्था संबंधित महादलित टोला के पास प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में की गयी थी. इससे रात के एक बजे तक ग्रामीण विवाह समारोह में मशगूल रहे. विवाह का शोर शांत होते ही रात के लगभग डेढ़ बजे तेंदुआ महादलित टोला में घुस गया.
इस बीच परिवार की सुरक्षा को लेकर जाग रहे स्थानीय निवासी चंदेश्वरी ऋषिदेव की नजर तेंदुआ पर पड़ी. शोर मचाते हुए तेंदुआ के आने की सूचना चंदेश्वरी ने ग्रामीणों को दी. तत्परता के साथ मुखिया प्रदीप कुमार की अगुआई में सैकड़ों ग्रामीणों ने तेंदुआ को खदेड़ दिया.
रात में दो बार तेंदुआ को भगाया गया : मुखिया ने कहा कि रात में दो बार तेंदुआ को भगाया गया. उन्होंने कहा कि वनपाल प्रदीप कुमार व अन्य वन कर्मी रात के बारह बजे तक गांव में मुस्तैद रहे. इसके बाद वनपाल अपने सहयोगी के साथ वापस लौट गये थे. आबादी वाले क्षेत्र से तेंदुआ को अलग रखने के लिए रात में मुखिया ने कई जगह आग जला कर रखने का निर्देश दिया. युवकों की अलग-अलग टोली रात भर गांव में गश्त लगाती रही.
कुल मिला कर गुरुवार को शाम ढलते ही मिर्जापुर गांव में तेंदुआ का खौफ ग्रामीणों के चेहरे पर दिखा. शुक्रवार की सुबह जगह-जगह तेंदुआ के पंजे का निशान ग्रामीणों ने देखा. खास कर मक्के के खेत के जिस जगह से ग्रामीणों ने पांचों बच्चे को उठा लाया था, उस जगह पर तेंदुआ ने मिट्टी को खरोंच कर अपने गुस्से का एहसास ग्रामीणों को दिलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें