गिद्धौर. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विशुनदेव प्रसाद यादव ने कृषि विभाग के आत्मा द्वारा पदस्थापित हुए प्रखंड कृषि कार्यालय गिद्घौर के लेखापाल राहुल रंजन बक्शी को वित्तीय प्रभार नहीं दिये जाने से कृषि विभाग का वित्तीय कार्य पूरी तरह से ठप हो चुका है. बताते चलें कि प्रखंड कृषि कार्यालय गिद्घौर में आत्मा द्वारा लेखापाल के रूप में राहुल रंजन बक्शी को 13 दिसंबर 2014 में ही गिद्घौर के कृषि कार्यालय में विभाग द्वारा लेखापाल के पद पर नियुक्त किया गया था. तब से लेकर आज तक 6 माह बीत जाने के बावजूद भी गिद्घौर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी विशुनदेव प्रसाद यादव द्वारा एकाउंटेंट राहुल रंजन बक्शी को वित्तीय प्रभार नहीं दिये जाने से प्रखंड के सैकड़ों किसान को सरकार द्वारा विभिन्न कृषि योजनाओं के तहत उपलब्ध कराई जा रही अनुदान की राशि का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. इधर इस वित्तीय प्रभार के मामले को लेकर लेखापाल राहुल रंजन बक्शी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी विशुनदेव प्रसाद यादव द्वारा लगभग 6 माह से मुझे वित्तीय प्रभार नहीं दिये जाने का कारण आज तक मेरे समझ से परे है. जबकि जिला कृषि विभाग द्वारा पत्रांक-195 दिनांक-31.03.15 के आलोक में मुझे वित्तीय प्रभार सौंपे जाने का आदेश भी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दो बार दिया जा चुका है. लेकिन उनके द्वारा आज तक मुझे वित्तीय प्रभार से वंचित रखा गया हैं. यहां यह बताते चलें कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी के निरंकुश रवैये के कारण इस इलाके के सैकड़ों गरीब किसान सरकार के कृषि विभाग द्वारा दी जा रही वित्तीय लाभ से महीनों पूर्व से वंचित हैं.
BREAKING NEWS
छह माह बीत गये नहीं मिला गिद्घौर कृषि लेखापाल को वित्तीय प्रभार
गिद्धौर. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विशुनदेव प्रसाद यादव ने कृषि विभाग के आत्मा द्वारा पदस्थापित हुए प्रखंड कृषि कार्यालय गिद्घौर के लेखापाल राहुल रंजन बक्शी को वित्तीय प्रभार नहीं दिये जाने से कृषि विभाग का वित्तीय कार्य पूरी तरह से ठप हो चुका है. बताते चलें कि प्रखंड कृषि कार्यालय गिद्घौर में आत्मा द्वारा लेखापाल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement