22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाई विधायक ने छात्र-छात्राओं को दी बधाई

जमुई. चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने जिला में इंटर साइंस के अच्छे परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त की है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री सिंह ने कहा है कि जमुई जिला के 97. 62 फीसदी छात्रों ने इंटर साइंस परीक्षा में सफल हो कर जिला का भी नाम रौशन किया है. छात्रों के […]

जमुई. चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने जिला में इंटर साइंस के अच्छे परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त की है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री सिंह ने कहा है कि जमुई जिला के 97. 62 फीसदी छात्रों ने इंटर साइंस परीक्षा में सफल हो कर जिला का भी नाम रौशन किया है. छात्रों के एैसी सफलता के कारण ही साइंस की परीक्षा परिणाम में जमुई जिला को पूरे बिहार प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है. विधायक श्री सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी छात्र आगे भी अपने मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करते रहेंगे. साथ ही शिक्षा के प्रति लगाव के कारण ही मैं अपने पांच वषार्ें के कार्यकाल में चकाई विधानसभा क्षेत्र में 44 उच्च विद्यालयों खुलवाने का काम किया है. जबकि मेरे कार्यकाल से पूर्व पूरे विधानसभा क्षेत्र में मात्र नौ हाई स्कूल था. इसके अलावे मेरा चाहत है कि इस सभी उच्च विद्यालयों में 12 वीं तक की पढ़ाई शुरू हो.जिससे सभी छात्र-छात्राओं को घर के पास ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो. जिससे अपने मेहनत एवं कायार्ें की बदौलत गांव,समाज, जिले और राज्य का मान सम्मान को बढ़ाते हुए उसके विकास में भागीदार बनें.शिक्षा से ही शिक्षित समाज का निर्माण होता है. यही कारण था कि उन्होंने शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया था. जब तक शिक्षकों की स्थिति अच्छी नहीं होगी तो वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दे सकते है. विद्यार्थियों को उचित शिक्षा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. मैं इसके लिए प्रतिबद्घ हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें