22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन समिति पर लगाया अनियमितता का आरोप

लक्ष्मीपुर. वन प्रमंडल मुंगेर अंतर्गत मलयपुर रेंज के कोहबरवा वन क्षेत्र के काला बीट में कार्य कर रहे इको वन समिति रामपुर पर ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए आवेदन रेंज ऑफिसर तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी को दिया है. आवेदनकर्ता राजेश यादव, वकील यादव, नरेश यादव, दीपक कुमार ने बताया कि इको वन समिति […]

लक्ष्मीपुर. वन प्रमंडल मुंगेर अंतर्गत मलयपुर रेंज के कोहबरवा वन क्षेत्र के काला बीट में कार्य कर रहे इको वन समिति रामपुर पर ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए आवेदन रेंज ऑफिसर तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी को दिया है. आवेदनकर्ता राजेश यादव, वकील यादव, नरेश यादव, दीपक कुमार ने बताया कि इको वन समिति के अध्यक्ष एवं वनपाल ने मिल कर समिति को विकास कार्य के लिए दी गयी राशि का दुरुपयोग करते हुए घालमेल किया है. इसके तहत नये चापाकल लगाने के जगह पुराने चापाकल में नया हेड डाल कर राशि का गबन किया गया है. चापाकल जहां गाड़ा जाना था वहां नहीं लगा कर खास विशेष व्यक्ति से चापाक ल के नाम पर मोटी रकम वसूल कर उसके दरवाजे पर गड़वा दिया गया है. और तो और समिति के अध्यक्ष ने अपने घर के सामने चापाकल गड़वा लिया है जो कि अनियमितता को दर्शाता है. साथ ही कहा है कि नौ साल के दौरान गोपनीय ढंग से कितने कुआं एवं तालाब बिना बनाये एवं खुदाई किये राशि का गबन कर लिया गया है, जिसकी जांच की जाय. इस बाबत वनों के क्षेत्र पदाधिकारी चलित्तर चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वन समिति को राशि सीधा वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा दिया जाता है. इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है और ना ही देखरेख का जिम्मा मेरे पास है. सारा कार्य वनपाल एवं अध्यक्ष के जिम्मे है. वनपाल तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें