लापता महिला की खोज करवाने को ले कर लोगों ने किया सड़क जामलक्ष्मीपुर. लापता महिला को अतिशीघ्र खोज करवाने को ले कर थाना क्षेत्र के पिडरौन पंचायत अंतर्गत हारचक गांव के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार सुबह जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग को बाजार के समीप अवरुद्ध कर यातायात बाधित कर दिया. हालांकि इसकी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष विवेक भारती ने तुरंत जाम स्थल पर पहंुच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. हारचक गांव के लोगों ने बताया किप्रत्येक दिन की भांति मंगलवार को भी वृंदा देवी नामक एक महिला दूध बेचने हरला गांव गयी थी लेकिन लौट कर घर वापस नहीं पहुंची है. देर शाम तक उसके घर वापस नहीं लौटने के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया गया था. लेकिन पुलिस आजतक कुछ भी पता नहीं लगा सकी है. परिजनों ने बताया कि बुधवार को हल्ला हुआ कि एक महिला की हत्या कर शव जंगल मे फेंक दिया गया है.जिस रास्ते से वह घर से दूध बेचने जाती है लगभग दो किलोमीटर जंगली रास्ता है. हत्या की खबर सुन हमलोगों ने जंगल को छान मारा लेकिन कुछ पता नहीं चला. सिर्फ जिस रास्ते से लोग आया-जाया करते हैं उससे थोड़ी दूरी पर जंगल में उक्त महिला का लॉकेट तथा चूड़ी टूटा हुआ मिला है. जिससे किसी तरह घटना होने की आशंका बनी हुई है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि लोगों द्वारा महिला के लापता होने को ले कर सूचना दते ही पुलिस छानबीन में जुड़ गयी है.
BREAKING NEWS
परिजनों ने किया सड़क जाम
लापता महिला की खोज करवाने को ले कर लोगों ने किया सड़क जामलक्ष्मीपुर. लापता महिला को अतिशीघ्र खोज करवाने को ले कर थाना क्षेत्र के पिडरौन पंचायत अंतर्गत हारचक गांव के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार सुबह जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग को बाजार के समीप अवरुद्ध कर यातायात बाधित कर दिया. हालांकि इसकी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement