जमुई. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संघ के प्रतिनिधियों और शिक्षा मंत्री के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के पश्चात विगत नौ अप्रैल से चली आ रही हड़ताल को वापस ले लिया है. उक्त बातों की जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष संजीव क ौशिक व जिला सचिव रवि यादव ने दी. इन दोनों ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा 19 मई को निर्गत समझौता के आलोक में राज्य इकाई द्वारा तत्काल प्रभाव से हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है. इसी आलोक में सभी नियोजित प्रारंभिक शिक्षक बीआरसी एवं विद्यालय में योगदान देंगे और पठन की हुई क्षति पूर्ति हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आदेश निर्गत करने के लिए पत्र सौंपा गया है. जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने बताया कि संघ के सदस्य छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में सहयोग करेंगे तथा विभाग द्वारा संघ की मांग पर विचार करते हुए टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शेष अभ्यर्थियों के नियोजन हेतु सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने ली हड़ताल वापस
जमुई. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संघ के प्रतिनिधियों और शिक्षा मंत्री के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के पश्चात विगत नौ अप्रैल से चली आ रही हड़ताल को वापस ले लिया है. उक्त बातों की जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष संजीव क ौशिक व जिला सचिव रवि यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement