19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी शोभा यात्रा

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के मछिंद्रा गांव स्थित काली मंदिर प्रांगण में शिव-पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 211 कुंवारी कन्याओं व सुहागिन महिलाओं ने भाग लिया. आयोजक धीरेंद्र चंद्रवंशी,परशुराम रमानी,भोला प्रसाद यादव,जयनंदन राम,बाबूलाल यादव समेत कई लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि नागी-सिमरी […]

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के मछिंद्रा गांव स्थित काली मंदिर प्रांगण में शिव-पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 211 कुंवारी कन्याओं व सुहागिन महिलाओं ने भाग लिया. आयोजक धीरेंद्र चंद्रवंशी,परशुराम रमानी,भोला प्रसाद यादव,जयनंदन राम,बाबूलाल यादव समेत कई लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि नागी-सिमरी नदी के संगम स्थल पर जलपूजन किया गया. ढोल-नगाड़े के साथ निकले कलश शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह पर ग्रामीणों द्वारा शरबत,नींबू पानी आदि की व्यवस्था की गयी थी. आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इक्कीस मई को पूजा-पाठ एवं बाईस मई को प्राण प्रतिष्ठा के साथ अखंड रामधुन यज्ञ का प्रारंभ किया जायेगा. तेईस मई को शिव एवं तुलसी विवाह का आयोजन किया गया है. आयोजन के दौरान प्रत्येक दिन रात्रि में विद्वानों द्वारा प्रवचन का भी कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने बताया कि यजमान के रुप में दामोदर राम सपत्नीक हैं. जबकि आचार्य के रुप में भोला पंडित,प्रमोद झा आदि हैं. पूरे कार्यक्रम में भजन,कीर्तन,पूजा-पाठ,हवन के अलावा भंडारा का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया उमाशंकर सिंह, होरिल साव, अरविंद पासवान,मालती देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें