Advertisement
नौबतपुर में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या
धान नहीं बिकने और गेहूं की फसल खराब होने से थे परेशान पटना/नौबतपुर/दानापुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के चेचौल गांव में कर्ज से दबे हुए किसान रमेश सिंह (50 वर्ष) और उनकी पत्नी चिंता देवी ( 47 वर्ष) ने मंगलवार की सुबह सल्फास (कीटनाशक) की गोली खा ली. बाद में रमेश सिंह की एक निजी […]
धान नहीं बिकने और गेहूं की फसल खराब होने से थे परेशान
पटना/नौबतपुर/दानापुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के चेचौल गांव में कर्ज से दबे हुए किसान रमेश सिंह (50 वर्ष) और उनकी पत्नी चिंता देवी ( 47 वर्ष) ने मंगलवार की सुबह सल्फास (कीटनाशक) की गोली खा ली. बाद में रमेश सिंह की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, पत्नी चिंता देवी की हालत नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज खगौल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि धान नहीं बिकने और गेहूं की फसल खराब हो जाने के कारण रमेश कर्ज नहीं चुका पाये. पड़ोसियों के मुताबिक कर्ज की राशि लगभग साढ़े चार लाख बतायी जाती है. उसने कर्ज गांव के महाजन से लिया था. महाजन के बार-बार तकादा करने और धान नहीं बिकने व गेहूं की फसल नष्ट होने के कारण पति-पत्नी काफी परेशान थे. दोनों ने दोपहर ढाई बजे सल्फास की गोली खा ली. बाद में इलाज के दौरान रात करीब आठ बजे रमेश की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी देर रात तक आइसीयू में मौत से जूझ रही थी.
रमेश के दो बेटे दीपक और रूपक हैं, जो अपने पत्नी-बच्चे समेत सूरत में रह कर काम करते हैं. रूपक उर्फ छोटू ने फोन पर बताया कि पिताजी कर्ज नहीं चुका पाने के कारण कई दिनों से विक्षिप्त की स्थिति में थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली. नौबत के थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है. शिकायत आने पर मामले की जांच की जायेगी.
रमेश सिंह के घर पर पारिवारिक विवाद चल रहा था. पारिवारिक विवाद में ही कलह हुआ, जिसमें पति-पत्नी ने सल्फास खा लिया. रमेश सिंह हमेशा नशे में रहता था.
वर्षा तरवे, बीडीओ, नौबतपुर
घटना की सूचना मिली है. इसकी जांच करायी जायेगी कि उस व्यक्ति ने क्या फसल लगायी थी और उसे क्या नुकसान हुआ. पूरे मामले का डिटेल स्थानीय अधिकारियों से मांगा जा रहा है.
अभय कुमार सिंह, डीएम, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement