28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के अभाव में पगडंडी पर चल रहे असरहुआ गांव के लोग

वर्षों से ग्रामीण करते आ रहे हैं सड़क की मांगप्रतिनिधि, सोनो प्रखंड क्षेत्र के केशोफर का पंचायत के असरहुआ गांव के उत्तरी टोला, पूर्वी टोला, मंडल टोला, पहाड़ी टोला के सैकड़ों ग्रामीण सड़क के अभाव में पगडंडी पर चलने क ो विवश हैं. ग्रामीण बताते हैं कि बरनार नदी के विजैया की ओर जाने वाली […]

वर्षों से ग्रामीण करते आ रहे हैं सड़क की मांगप्रतिनिधि, सोनो प्रखंड क्षेत्र के केशोफर का पंचायत के असरहुआ गांव के उत्तरी टोला, पूर्वी टोला, मंडल टोला, पहाड़ी टोला के सैकड़ों ग्रामीण सड़क के अभाव में पगडंडी पर चलने क ो विवश हैं. ग्रामीण बताते हैं कि बरनार नदी के विजैया की ओर जाने वाली पक्की सड़क असरहुआ हो कर जाती है. लेकिन गांव की ओर जाने वाली करीब दो किलो मीटर तक सड़क नहीं रहने से हम ग्रामीणों को आवागमन में काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण बताते हैं कि इस सड़क निर्माण कराने को लेकर वर्षों से हमलोगों द्वारा मांग की जाती रही है. परंतु अब तक हमलोगों को अबतक निराशा ही हाथ लगा है. ग्रामीणों बताते हैं कि इसे ले कर कई दफा जिलाधिकारी को आवेदन दे कर मांग भी किया है. इसके बाबजूद भी आजतक हमलोगों को सड़क नसीब नहीं हो सका है.ग्रामीणों का मानना है कि यदि विद्यालय के समीप पक्की सड़क से ऊपर वर्णित टोला होते हुए ठाकुर आहर तक के पक्की सड़क में मिला कर सड़क बना दिया जाय तो लगभग पांच सौ से एक हजार की आबादी को सीधे लाभ होगा और गांव के इन टोला में भी विकास के अन्य रास्ते खुल जायेंगे. इतना ही नहीं ठाकुर आहर विजैया वाली सड़क तक इस रास्ते कम दूरी तय कर जाया जा सकता है. बरसात के दिनों में इन टोलों तक जाने में परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ता है. गांव-गांव तक सड़क व बिजली पहुंचाने की बात करने वाली सूबे की सरकार से इन टोला के लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं कि उनकी सड़क की समस्या कब दूर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें