फोटो,नं.-1(अखंड रामधुन कार्यक्रम में भाग लेते चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह)प्रतिनिधि, झाझा परिवार-समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए मानव अपने इष्टदेव की पूजा करते हैं. सभी कौम व धर्म के लोग अपने-अपने विधि-विधान के साथ इष्टदेव की पूजा-अर्चना करते हैं. इसमें सबों का ध्येय अपनी शांति व समृद्धि ही होती है. लेकिन सार्वजनिक तौर से किये जाने वाले पूजन कार्यक्रम से परिवार,समाज के साथ-साथ पूरा वातावरण में शांति का संचरण होता है. उक्त बातें चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र के धुआं टोली स्थित मंदिर में अष्टयाम के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कही. साथ ही कहा कि भगवान राम की तरह कर्मठ एवं त्यागी,लक्ष्मण की तरह भाइभक्त एवं हनुमान की तरह का सेवक होना किसी समाज के विकास के लिए अत्यावश्यक है. समाज के चतुर्दिक विकास के लिए दृढ़-संकल्पित लोगों के होने की सख्त आवश्यकता है.बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र स्थित धुआं टोली मुहल्ला में संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में अखंड हरिकीर्तन सह अष्टयाम के आयोजक सदस्य विजय पासवान,अरबिंद पासवान आदि ने बताया कि रविवार को पूर्णाहूति के साथ हवन,भंडारा आदि का भी आयोजन किया गया है. मौके पर संजय भूषण, जिला परिषद अध्यक्ष राजू यादव, बबलू सिन्हा, श्याम सुंदर पासवान, प्रभु राम, ए एस आई भगीरथ पासवान, ग्रामीण अनूप कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सुख-शांति व समृद्धि के लिए इष्टदेव की पूजा आवश्यक : सुमित
फोटो,नं.-1(अखंड रामधुन कार्यक्रम में भाग लेते चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह)प्रतिनिधि, झाझा परिवार-समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए मानव अपने इष्टदेव की पूजा करते हैं. सभी कौम व धर्म के लोग अपने-अपने विधि-विधान के साथ इष्टदेव की पूजा-अर्चना करते हैं. इसमें सबों का ध्येय अपनी शांति व समृद्धि ही होती है. लेकिन सार्वजनिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement