23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ा फेंकने की नहीं है मुकम्मल व्यवस्था, महामारी की आशंका

फोटो : 8 (लगा कूड़े का ढ़ेर) चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र के माधोपुर एवं चकाई स्थित सरकारी बस पड़ाव के समीप जगह-जगह पर कूड़े का अंबार रहने से आसपास के लोगों सहित यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ स्थानीय लोगों की माने तो कूड़ा फेंकने के लिए स्थान निश्चित नहीं रहने के […]

फोटो : 8 (लगा कूड़े का ढ़ेर) चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र के माधोपुर एवं चकाई स्थित सरकारी बस पड़ाव के समीप जगह-जगह पर कूड़े का अंबार रहने से आसपास के लोगों सहित यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ स्थानीय लोगों की माने तो कूड़ा फेंकने के लिए स्थान निश्चित नहीं रहने के कारण लोग यत्र-तत्र ही कूड़ा को फेंक देते है. इसके बाद भी महीनों तक इसका उठाव नहीं होने से सड़ांध महक होने लगता है. जिससे बाजार आये लोग सहित दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके कारण लोगों में बीमारी फैलने की आशंका प्रबल हो जाती है़ स्थानीय लोग बताते हैं कि इस दिशा में कई बार स्थानीय प्रशासन से पहल करने की मांग किया गया है. लेकिन अभी तक कूड़ा फेंकने व उठाव को लेकर मुकम्मल व्यवस्था नहीं किया गया है. और लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं.बिजली के कम आपूर्ति से लोग परेशानचंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड में इन दिनों बिजली बिजली के कम आपूर्ति से लोग परेशानी महसूस कर रहे है.बाजार वासी दिनेश पासवान, पिंकू वर्णवाल,अजय वर्णवाल, नीरज गुप्ता, मुन्ना वर्णवाल आदि बताते हैं कि विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की बात सरकार अवश्य करती है. लेकिन हकीकत इससे अलग है. प्रखंड क्षेत्र में विद्युत की व्यवस्था ऐसी है कि किसी कारणवश कहीं गड़बड़ होती है तो दस पंद्रह दिन तक हमलोगों को अंधेरा में रहने को विवश होना पड़ता है.लोग बताते हैं कि विद्युत व्यवस्था में गड़बड़ी होने के बाद बार-बार इसकी सूचना विभाग को देने के बाद भी सुनवाई होने में काफी देर हो जाती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें