22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे उच्च विद्यालय भवन में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय

झाझा. दानापुर मंडल के वरीय डीपीओ गरिमा श्रीवास्तव के अनुसार झाझा स्थित सभी विद्यालयों के भवनों का भौतिक निरीक्षण कराया गया है. जिसमें रेलवे उच्च विद्यालय का भवन व परिसर ही केंद्रीय विद्यालय के लिए सबसे उपयुक्त है. इसकी सूचना केंद्रीय विद्यालय संगठन को दिया गया है. विद्यालय संगठन के सदस्यों के झाझा आकर रेलवे […]

झाझा. दानापुर मंडल के वरीय डीपीओ गरिमा श्रीवास्तव के अनुसार झाझा स्थित सभी विद्यालयों के भवनों का भौतिक निरीक्षण कराया गया है. जिसमें रेलवे उच्च विद्यालय का भवन व परिसर ही केंद्रीय विद्यालय के लिए सबसे उपयुक्त है. इसकी सूचना केंद्रीय विद्यालय संगठन को दिया गया है. विद्यालय संगठन के सदस्यों के झाझा आकर रेलवे उच्च विद्यालय के भवन का निरीक्षण करने के उपरांत नामांकन की प्रक्रिया करवा कर कक्षा संचालित किया जायेगा. वहीं एक के बाद एक विद्यालय को विभाग द्वारा बंद किये जाने की घोषणा से झाझा के लोग परेशानी महसूस कर रहे है. दर्जनों अभिभावक बताते हैं कि कुछ दिन रेलवे विभाग द्वारा झाझा स्थित संयुक्त प्राथमिक विद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद रेलवे मध्य व उच्च विद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया है. जो न्यायोचित नहीं है. विद्यालय के बंद करने का निर्णय लिये जाने से वहां कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं में भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. रेलवे उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ अतिकुर रहमान व रेलवे मध्य विद्यालय की प्राचार्य रमा पांडेय कहते हैं कि विभागीय आदेश का पालन करते हुए नामांकन बंद कर दिया गया है. विद्यालय में पिछले माह में नया शैक्षणिक सत्र को ले कर वर्ग सप्तम में 25 एवं वर्ग अष्टम में 41 बच्चों का नामांकन किया गया था. नामांकन बंद करने के लिए 6 मई 2015 को आदेश मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें