22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस छापेमारी के दौरान हथियार बरामद

फोटो,नं.- 9 (प्रेस वार्ता करते एसपी ) जमुई. गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चला कर बरहट प्रखंड क्षेत्र कुमरतरी गांव के उत्तर चिकनी पहाड़ी के पास से दो मास्केट, सत्रह सीलिंग, 55 भिसील कोड, 5 मैगजीन पाउच,एक कॉटन,एक सौ नक्सली पर्चा और चालीस नक्सली बैनर बरामद किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी […]

फोटो,नं.- 9 (प्रेस वार्ता करते एसपी ) जमुई. गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चला कर बरहट प्रखंड क्षेत्र कुमरतरी गांव के उत्तर चिकनी पहाड़ी के पास से दो मास्केट, सत्रह सीलिंग, 55 भिसील कोड, 5 मैगजीन पाउच,एक कॉटन,एक सौ नक्सली पर्चा और चालीस नक्सली बैनर बरामद किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरमाहा जंगल में प्रवेश दा,चिराग दा,अरबिंद दा सहित अन्य 50-60 नक्सली नेता एक जगह जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी दौरान जिला बल 207 कोबरा,205 कोबरा,सीआरपीएफ 131 बटालियन की संयुक्त टीम बनायी गयी और छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस उपर्युक्त हथियारों को बरामद किया है. एसपी जयंतकात ने बताया कि पुलिस की भनक मिलते ही नकस्ली सदस्य जंगल का लाभ उठा कर वहां से फरार हो गया.मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें