किशोरी स्वास्थ्य योजना
रांची :यह योजना स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से चलायी जा रही है. इसमें किशोरावस्था में स्वास्थ्य, व्यक्तिगत स्वच्छता व अन्य विषयों पर किशोरी बालिकाओं में स्पष्ट समझ विकसित की जाती है. किशोरी स्वास्थ्य पखवारा का भी आयोजन सरकार की ओर से इस योजना में किया जाता है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य भर में 28 लाख से अधिक किशोरी को योजना से लाभान्वित किया गया है.
किशोरी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन प्रायोगिक तौर पर राज्य के पांच जिलों रांची, धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह व बोकारो में किया जा रहा है. इसके अंतर्गत किशोरियों के बीच 10 लाख से अधिक सैनिटरी नैपकिन दिया गया. किशोरावस्था में प्रजन्नात्मक एवं यौन स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर किशोरियों को जागरूक करने व उन्हें आवश्यक परामर्श देने तथा चिकित्सकीय सुविधा भी दी जाती है.
वहीं, राज्य में 186 युवा मैत्री केंद्र की स्थापना की गयी है. वर्ष 2011 में 71 हजार से अधिक किशोरियों को योजना का लाभ दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग प्रचलित लोकोक्ति स्वास्थ्य ही धन है को आदर्श मान कर किशोरियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है. बिटिया वर्ष के अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या, किशोरी स्वास्थ्य एवं एनीमिया, स्वच्छता और अन्य संवेदनशील मुद्दों को सरकार प्राथमिकता भी दे रही है.
किशोरियों में कुपोषण उपचार को लेकर भी उपचार केंद्र बनाये गये हैं. लगभग 60 कुपोषण उपचार केंद्रों के माध्यम से 10 हजार कुपोषित बच्चियों को चिकित्सकीय सुविधा भी दी गयी.