27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली जायेगी भव्य कलश शोभा यात्रा

फोटो,नं.- 4 (यज्ञ मंडप को अंतिम रुप देते कारीगर ) प्रतिनिधि, जमुई सदर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर गांव में चौदह मई गुरुवार को श्रीश्री 108 हरिहरनाथ बाबा के प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना को लेकर गांव के समीप स्थित मुरली मनोहर धाम से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा के पूर्व श्रद्धालु महिलाओं व युवतियों […]

फोटो,नं.- 4 (यज्ञ मंडप को अंतिम रुप देते कारीगर ) प्रतिनिधि, जमुई सदर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर गांव में चौदह मई गुरुवार को श्रीश्री 108 हरिहरनाथ बाबा के प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना को लेकर गांव के समीप स्थित मुरली मनोहर धाम से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा के पूर्व श्रद्धालु महिलाओं व युवतियों के द्वारा मुरली मनोहर धाम के समीप स्थित नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा जायेगा. उसके पश्चात बाबा हरिहरनाथ के मंदिर तक कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी यज्ञ समिति के सदस्य नकट सिंह, जटाधारी सिंह, शशि सिंह, राजेश सिंह, अर्जुन यादव,अजय कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, रामाकांत सिंह, मुकेश कुमार, संजय कुमार, संतोष कुमार आदि ने दी. समिति के सदस्यों ने बताया कि कलश यात्रा के पश्चात विधि-विधान पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा करके पूजा-अर्चना की जायेगी. तत्पश्चात अगले सात दिन तक सुबह में बनारस से आये हुए विद्वान पंडितों के द्वारा हवन और संध्या में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जायेगा. 21 मई को अखंड रामायण का आयोजन किया जायेगा. जबकि 22 मई को अखंड रामधुन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है और कारीगर दिन-रात एक करके पंडाल को अंतिम रुप देने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें