फोटो,नं.- 10 (पुलिस हिरासत में चोर )प्रतिनिधि, झाझा थाना क्षेत्र के सोना पट्टी मुहल्ले के एक घर में दो अंजान व्यक्ति मार्बल टाइल्स साफ करने के बहाने सोना का चेन उड़ाने का प्रयास किया. घर में मौजूद लोगों के द्वारा शोरगुल मचाने पर एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संदर्भ में सोना पट्टी निवासी संजय बोहरा द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. संजय बोहरा ने बताया कि दिन के दो बजे दो व्यक्ति घर में आया तथा मार्बल तथा टाइल्स साफ करने की बात कहने लगा. तभी घर वालों ने उसे साफ करने को कहा. इसी दौरान दोनों अंजान लोगों ने जेवरात भी साफ करने की बात कही. तभी घर की महिलाओं ने उसे सोना की चेन साफ करने के लिए दिया. उन दोनों ने घर वालों से कहा कि डिब्बा गंदा है इसे उपर से साफ कर लाइए. जैसे ही घर के लोग डिब्बा साफ करने के लिए बढ़े तो ये लोग चेन लेकर भागने लगे. घर के लोगों व आस-पास के लोगों द्वारा शोरगुल करने के दौरान एक व्यक्ति भाग खड़ा हुआ. जबकि दूसरे व्यक्ति दिलीप कुमार गुप्ता साकिन विजयलालगंज थाना रुपौली,पूर्णिया को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि फरार व्यक्ति की पहचान राजू साव के रुप में की गयी है. पकड़ाये गये व्यक्ति के पास से सोना का चेन,जेवरात साफ करने का मशाला व रुपया आदि बरामद किया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय भेज दिया गया है. जबकि एक अन्य फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
BREAKING NEWS
मार्बल टाइल्स साफ करने के बहाने सोना का चेन उड़ाने का किया प्रयास
फोटो,नं.- 10 (पुलिस हिरासत में चोर )प्रतिनिधि, झाझा थाना क्षेत्र के सोना पट्टी मुहल्ले के एक घर में दो अंजान व्यक्ति मार्बल टाइल्स साफ करने के बहाने सोना का चेन उड़ाने का प्रयास किया. घर में मौजूद लोगों के द्वारा शोरगुल मचाने पर एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. जबकि दूसरे को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement