फोटो,नं.- 8 (बैठक करते टोला सेवक संघ के सदस्य )टोला सेवकों का धरना- प्रदर्शन 23 से प्रतिनिधि, जमुई टोला सेवक संघ के सदस्यों की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय जिला परिषद कार्यालय के परिसर में प्रदेश सहायक सचिव नीतेश्वर आजाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित टोला सेवकों को संबोधित करते हुए श्री आजाद ने कहा कि वर्ष 2008 में राज्य सरकार द्वारा महादलित आयोग के निर्देश पर पूरे राज्य में महादलित समुदाय के विद्यालय से वंचित छह से चौदह आयु वर्ष के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने के साथ-साथ विद्यालय से जोड़ने के लिए टोला सेवक का चयन किया गया था. इसके पश्चात मुख्यमंत्री अक्षर आंचल महादलित,अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत टोला सेवकों द्वारा निरक्षर महिलाओं को साक्षर करने का भी कार्य किया गया. उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी ने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में टोला सेवकों की सेवा 60 वर्ष करने और मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. लेकिन नीतीश कुमार द्वारा अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है. जिलाध्यक्ष दरोगी मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा टोला सेवकों की सेवा स्थायी नहीं की जा रही है और न तो मानदेय में वृद्धि की घोषणा की जा रही है. इससे हम सबों को अपने परिवार का भरण-पोषण करने में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 23 व 24 मई से चरणबद्ध तरीके से टोला सेवकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन व आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर प्रकाश बौद्ध,किशोरी रजक,नरेश चौधरी,संजय चौधरी,दिलीप कुमार मांझी,रामोतार मांझी,छोटन मांझी,मनोज कुमार मांझी,श्याम सुंदर चौधरी,दिलीप कुमार दास आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
टोला सेवक संघ के सदस्यों की बैठक
फोटो,नं.- 8 (बैठक करते टोला सेवक संघ के सदस्य )टोला सेवकों का धरना- प्रदर्शन 23 से प्रतिनिधि, जमुई टोला सेवक संघ के सदस्यों की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय जिला परिषद कार्यालय के परिसर में प्रदेश सहायक सचिव नीतेश्वर आजाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित टोला सेवकों को संबोधित करते हुए श्री आजाद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement